Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage, और खरीदने से पहले जानें ये महत्वपूर्ण बातें

By AI Technology

Updated on:

---Advertisement---

Hero Xtreme 125r ने अब तक 4,13,470 यूनिट्स से अधिक बाइक्स बेच चुका है, लेकिन कस्टमर्स के मन में अब भी कई सवाल हैं जैसे कि हीरो एक्सट्रीम 125आर की माइलेज प्रति लीटर कितनी है। इसके जवाब को जानने के लिए, Govsarkariup ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट टीम ने कई Hero Xtreme 125 आर के मालिकों से इंटरव्यू लिया।

क्योकि ऑनलाइन ऑटोमोबाइल वेबसाइट रिपोर्ट्स के माने, तो Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage 66 kmpl है. जबकि कस्टमर्स के साथ बात करने पर ये कई अलग अलग रिपोर्ट्स मिले जिसका एवरेज होगा 50-70 kmpl.

Hero Xtreme 125r Top Speed Mileage, और खरीदने से पहले जानें ये महत्वपूर्ण बातें

Hero Xtreme 125r जानिए इसकी टॉप स्पीड और प्रति लीटर माइलेज

कुछ कस्टमर्स ने Hero Xtreme 125आर के टॉप स्पीड पर माइलेज टेस्ट किया और उन्हें 50 kmpl का माइलेज मिला, जबकि कुछ अन्य कस्टमर्स ने 70km/h स्पीड पर टेस्ट किया और उन्हें 70 kmpl का माइलेज मिला। इंटरव्यू के दौरान, एक कस्टमर ने Govsarkariup टीम को वीडियो फुटेज सेंड किया है।

______Hero Xtreme 125r Mileage test

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे व्हाट्सअप ग्रुप के साथ जुड़े 👉 Click Here to Join Whatsapp Group

Hero Xtreme 125r: मालिकों द्वारा प्रति लीटर माइलेज का परीक्षण रिपोर्ट

20 February 2024 को यह बाइक लांच हुआ, तब से लाखो लोगो ने इसको ख़रीदा है. उन्ही में से कुछ कस्टमर्स के साथ इंटरव्यू से ये जानकारी निकल कर आया है की हीरो स्ट्रीम 125R का माइलेज कितना है?

Customer No. 1

  • उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के रहने वाले एक बाइक ओनर ने टीम से बात करते हुए जानकारी दिया। पिछले एक महीने से बाइक के साथ लॉन्ग ड्राइव कर रहे है. दो बार अयोध्या गए और एक बार सिद्धार्थ नगर से लखनऊ तक का सफर भी बाइक से किया है.
  • इनका मानना है Hero xtreme 125r Mileage लॉन्ग ड्राइव करने वालो के लिए अच्छा है. हाईवे पर इन्हे 60-65kmpl मिला, जहा पर ये 70km/h एवरेज स्पीड पर चल रहे थे. इनका कहना है की लॉन्ग ड्राइव पर यह मुझे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी सस्ता पड़ा और सिद्धार्थ नगर से जितना किराया देकर ये अयोध्या जाते, उससे कम पैसे में ये बाइक से अयोध्या चले गए.

Customer No. 2

  • उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले एक कस्टमर जो एक प्राइवेट संस्था में काम करते है. इन्होने इस बाइक को डेली इस्तेमाल के लिए ख़रीदा, इनका कहना है की घर से इनके ऑफिस की दूरी 10KM है और यह एवरेज 50KM/h speed से डेली ऑफिस जाते है.
  • ये 2 लीटर पेट्रोल में पूरे एक हफ्ते ऑफिस से घर तक की दूरी तय कर लेते है. यानि Hero xtreme 125r बाइक से इन्हे 70kmpl का एवरेज मिलेगा मिल रहा है. जो कंपनी द्वारा प्रॉमिस किये गए एवरेज माइलेज से ज्यादा है.

Hero Xtreme 125r Mileage User Review

_____ Hero Xtreme 125r Mileage User Review

क्या आप जानते हैं कि कंपनी द्वारा दिए जा रहे माइलेज और बाइक ओनर के रिव्यु देखने के बाद Govsarkariup टीम ने एक निष्कर्ष निकाला की, कंपनी अपने कस्टमर के साथ सही प्रॉमिस कर रहा है. कई सारे कस्टमर्स ऐसे है जिनको एवरेज से ज्यादा माइलेज मिल रहा है और कई सारे ऐसे जिन्हे एवरेज से कम माइलेज मिल रहा है. कई सारे बड़े ऑटोमोबाइल पोर्टल जैसे कार देखे, BikeDekho पर माइलेज को लेकर इस बाइक को 4.5 Star मिले है.

Summary :- आशा करता हूँ कीआपको Hero Xtreme 125r की जानकारी अच्छी लगी होगी, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं! अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है, तो हमें जरूर बताएं। और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो लाइक और कमेंट करें, और दोस्तों के साथ शेयर करें।

क्या आप जानते है? Hero Xtreme 125r On Road Price कितना है?

इस पोस्ट को भी पढ़े :- TVS Raider 125 Bike: 65kmpl की माइलेज वाली शानदार लुक के साथ, अब केवल ₹30,000

Related Post

Leave a Comment